गर्मी से राहत: तेज आंधी के साथ हुई बरसात, कई जगह ओलावृष्टि भी

Patiala News
Patiala News: तेज आंधी के साथ हुई बरसात, कई जगह ओलावृष्टि भी

तेज हवाओं से गिरे पॉवरकॉम के खंभे व ट्रांसफार्मर, गाड़ियों पर भी गिरे पेड़, हुआ नुक्सान

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Weather Update: राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है व गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बीती रात तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई व पटियाला में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाओं के चलते पॉवरकॉम के खंभों सहित बड़े पेड़ गिर गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने मई माह की शुरुआत में ही तेज आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की हुई थी। देर रात 9 बजे तेज आंधी की शुरूआत हुई व उसके कुछ समय बाद ही बारिश शुरु हो गई। Patiala News

पटियाला सहित अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आलम यह रहा कि पॉवरकॉम के खंभे व ट्रांसफार्मर फिर से नीचे गिर गए, जबकि पॉवरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पूरी रात बिजली गुल रही व कई क्षेत्रों में सुबह व कई जगहों पर दोपहर तक बिजली बहाल हो सकी। मौसम विभाग ने आगामी दिनों दौरान भी तेज हवाएं व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वैसे बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान नहीं है क्योंकि किसानों ने अपनी गेहूं की फसल का काम समय रहते निपटा लिया है।

पटियाला के विभाग में तेज आंधी के चलते कई बडे पेड़ महंगी कारों पर गिर गए, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री को पार कर गया था व लोग गर्मी से बेहाल थे। 30 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री से ऊपर था व आज मौसम ठंडा होने से तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

गेहूं की बोरियां भीगी | Patiala News

इधर बारिश होने से मंडियोंं में पड़ी गेहूं की बोरियां पानी में भीगती रहीं व रात को किसी ने भी गेहूं की बोरियों को ढकने की हिम्मत नहीं की। आज सुबह बारिश बंद होने के बाद कई जगहों पर लेबर ने बोरियों को तिरपाल से ढका। मंडी में उपस्थित एक कर्मचारी का कहना था कि बारिश से गेहूं कर बोरियां का वजन बढता है, इसलिए ज्यादातर आढ़ती बोरियों को ढकने की हिम्मत नहीं करते। पंजाब की अनाज मंडियों में लिफ्टिंग पक्ष से अभी भी बड़ी संख्या में बोरियां खुले में पड़ी हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Ujjwal Portal News: दूसरे दिन दोपहर बाद खुला पोर्टल, शुरू हुई मान्यता की जांच