सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana News
Kairana News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं

कार्यक्रम में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 29 प्रार्थना-पत्र हुए प्राप्त, मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 29 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 29 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए,जिनमें से चार का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर चिकित्साधिकारी जाहिद त्यागी, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News

दभेड़ी खुर्द प्रधानपति पर संगीन आरोप, सीडीओ से शिकायत | Kairana News

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द निवासी मुंशाद अली चौहान तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सीडीओ विनय कुमार तिवारी को शिकायती-पत्र दिया। बताया कि ग्राम पंचायत दभेड़ी खुर्द में विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा आवंटित धन का गबन किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत भवन में सहायकों के लिए करीब पौने दो लाख रुपये की कीमत का सामान खरीदा जाना था, जबकि मौके पर कुल 30-35 हजार रुपये की कीमत का सामान ही उपलब्ध है। पूर्व प्रधान द्वारा जो सांकेतिक स्वागत बोर्ड लगवाए गए थे, उन्हें एक या दो हजार रुपये खर्च करके अपडेट कर दिया गया है।

जबकि उक्त कार्य के लिए मोटी धनराशि खर्च होना दर्शाया गया है। सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव हेतु प्रत्येक माह करीब नौ हजार रुपये की राशि शासन से दी जाती है, जिसकी बंदरबांट हो रही है। गांव में लगे सरकारी नलों को फर्जी तरीके से रिबोर होना दिखाया गया है। इसके अलावा, जल निगम के दस नल बेचे जाने का आरोप है। पत्र में ग्राम पंचायत के सांकेतिक स्वागत बोर्ड पर लगे प्रधानपति के फोटो को हटवाने की मांग की गई है। वहीं, एक अन्य ग्रामीण इमदादुल्ला नदवी ने भी शिकायती-पत्र देकर प्रधानपति से गौ-चरान की भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग की है।

मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग कराए जाने की मांग

शनिवार को नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-15 से निर्वाचित सभासद शगुन मित्तल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीडीओ को प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि उनके वार्ड में मच्छरों के आतंक से आमजन त्रस्त है। मोहल्लेवासी मच्छरजनित रोगों से ग्रस्त होकर निरंतर बीमार पड़ रहे है। सभासद ने जनहित के मद्देनजर वार्ड में मच्छरों के प्रभाव पर अंकुश लगाए जाने हेतु फॉगिंग कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– नरवाना में सैनी समाज का शक्ति प्रदर्शन, मंत्री बेदी बोले मेहनती समाज की है अलग पहचान