अक्टूबर 2024 से मामले में फरार था आरोपी
- दुकान की डीड करने के नाम पर मांगी थी एक लाख 80 हजार की रिश्वत
रोहतक (ब्यूरो)। Bribery Case: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अक्टूर 2024 में रिश्वत मांगने के आरोप में फरार नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने एक दुकान की डीड करने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और एसीबी की टीम ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नायब तहसीलदार प्रवीण तभी से फरार चल रहा था। एसबीबी की टीम ने आरोपी नायब तहसीलदार को आज अदालत में पेश किया। एसीबी इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि 2024 में आनंद नामक युवक ने शिकायत दी थी नायब तहसीलदार दुकान की डीड करने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। Rohtak
शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने कारवाई की और डीड राइटर साहिल को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथो काबू किया। एसीबी अधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार प्रवीन उसी दिन से फरार चल रहा था और आरोपी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थ्की, जोकि खारिज हो गई, तभी से एसीबी की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। रिश्वत मामले में आरोपी नायब तहसीलदार को रोहतक से गिरफ्तार किया गया है। Rohtak
यह भी पढ़ें:– Leopard: आईएमटी क्षेत्र में तेंदुआ आया पकड़ में