Road Accident: बारात की कार में कंटेनर ने मारी टक्कर, छह घायल

Kairana News
Kairana News: बारात की कार में कंटेनर ने मारी टक्कर, छह घायल

कस्बे के नेशनल हाइवे 709एड़ी पर पानीपत बाईपास पर स्थित फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नेशनल हाइवे-709एड़ी पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बारात लेकर जा रही कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है। हादसे में घायल एक बालक की हालत गम्भीर बनी हुई है। Kairana News

शनिवार को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी युवक की बारात कैराना आ रही थी। बारात में शामिल एक कार जैसे ही नेशनल हाइवे-709 एड़ी पर पानीपत बाईपास के निकट स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी तथा कार सवार लोगो में चींख-पुकार मच गई। हादसे में कार में सवार गुलजार, आबिद व अदनान निवासीगण ग्राम पत्थरगढ़ हरियाणा व अफ्फान निवासी मोहल्ला रेती कस्बा थानाभवन तथा शायान व सुफियान निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर राई घायल हो गए। Kairana News

राहगीरों व अन्य बारातियों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला गया। मामले की सूचना पर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा हादसे में घायल हुए लोगो को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। हादसे में घायल सुफियान की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका शामली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Bribery Case: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार