नशा रहने नहीं देना, पानी जाने नहीं देना: सौंद

Fatehgarh Sahib News
Fatehgarh Sahib News: नशों के खात्मे के लिए ड्यूटी की शपथ लेते कैबिनेट मंत्री व विलेज डिफैंस कमेटियों के सदस्य। तस्वीर: अमित शर्मा

कैबिनेट मंत्री ने विलेज डिफैंस कमेटियों को नशों के खात्मे की दिलाई शपथ

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अमित शर्मा)। Fatehgarh Sahib News: युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम को कामयाब बनाने के उद्देश्य से सरकार ने अनोखी पहल करते हुए फतेहगढ़ साहिब में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने विलेज डिफैंस कमेटियों के सदस्यों को नशों के खात्मे के लिए ड्यूटी की शपथ दिलाई। सौंद ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बनने के बाद पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं व आज पंजाब रंगला पंजाब बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा किसी भी हालत में रहने नहीं दिया जाएगा व पंजाब के पानी की लूट बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। Fatehgarh Sahib News

कैबिनेट मंत्री ने उन ग्राम पंचायतों का धन्यवाद किया, जिन्होंने नशों के खिलाफ प्रस्ताव डाले हैं व जिन गांवों में नशे मुकम्मल तौर पर खत्म हुए हैं, उनको बधाई दी। उन्होंने जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि विलेज डिफैंस कमेटी के सदस्यों से मिलने वाले सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो।

वहीं हलका फतेहगढ़ साहिब के विधायक लखबीर सिंह राए ने कहा कि पंजाब ने आजादी के लिए सबसे अधिक कुर्बानियां दी हैं, कोई भी मुहिम तब ही कामयाब हो सकती है, अगर सभी लोग एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन का साथ दें। इस दौरान डिप्टी कमिशनर डॉ. सोना थिन्द व जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा नशों के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयासों संबंधी जानकारी दी। समारोह में हलका अमलोह के विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बड़िंग, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अजय सिंह लिबड़ा, मार्केट कमेटी सरहन्द के चेयरमैन गुरविन्द्र सिंह ढिल्लों, मार्केट कमेटी मंडी गोबिन्दगढ़ के चेयरमैन जगदीप सिंह, नशा मुक्ति मोर्चा के जिला कोआर्डीनेटर ओंकार सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद थे। Fatehgarh Sahib News

यह भी पढ़ें:– हथियार की रिकवरी करवाने गए गैंगस्टर ने पुलिस पर की फायरिंग