RCB vs CSK IPL 2025: बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बेहद रोमांचक संघर्ष में 2 रनों से पराजित कर दिया। शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 211 रन ही बना सकी। RCB vs CSK
Romario Shepherd Fastest Fifty: बेंगलुरु की ओर से पारी की शानदार शुरुआत जैकब बेथेल और विराट कोहली ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की तेज़ साझेदारी की। बेथेल ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, वहीं कोहली ने उसी संख्या की गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके पश्चात मध्य क्रम थोड़ा लड़खड़ाया—देवदत्त पडिक्कल (17), जितेश शर्मा (7), और कप्तान रजत पाटीदार (11) रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
आयुष ने 48 गेंदों पर 94 रन बनाए | RCB vs CSK
चेन्नई की पारी की शुरुआत भी संतोषजनक रही। शेख रशीद (14) और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हालांकि सैम करन (5) जल्द आउट हो गए। फिर आयुष और रविंद्र जडेजा ने तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की प्रभावशाली साझेदारी की। आयुष ने 48 गेंदों पर 94 रन बनाए, जबकि जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच का निर्णायक मोड़ लुंगी एनगिडी ने उस समय ला दिया, जब उन्होंने एक ही ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस और आयुष म्हात्रे को आउट कर दिया। अंतिम ओवर में चेन्नई को 15 रन की आवश्यकता थी, परंतु यश दयाल की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी और मुकाबला 2 रनों से हार गई। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन में अपनी आठवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ के द्वार पर पहुँच गई। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को नौवीं हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी आगे की राह चुनौतीपूर्ण हो गई है। RCB vs CSK
IPL 2025: जब बल्लेबाजी करते हैं गिल तो विपक्षी टीम जाती है हिल