Tamil Nadu Accident: वैन-बस की भीषण टक्कर, मौके पर ही तोड़ा 4 ने दम

Tamil Nadu Accident
Tamil Nadu Accident: वैन-बस की भीषण टक्कर, मौके पर ही तोड़ा 4 ने दम

Tamil Nadu Accident: तिरुवारुर (तमिलनाडु) – तमिलनाडु के तिरुवारुर जिले के थिरुथुरैपोंडी क्षेत्र में स्थित करुवेप्पनचेरी गांव के समीप रविवार प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में चार व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। Tamil Nadu Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब केरल से वेलनकन्नी की ओर जा रही एक ओमनी वैन की आमने-सामने टक्कर एक सरकारी बस से हो गई। बताया जा रहा है कि वैन में पर्यटक सवार थे, जबकि बस नागपट्टिनम से रामनाथपुरम जा रही थी।

करुवेप्पनचेरी के पास दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीन अन्य घायलों को शीघ्र ही थिरुथुरैपोंडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी। प्रारंभिक जांच में टक्कर का कारण तेज गति और लापरवाही मानी जा रही है।

इसी प्रकार, इससे पूर्व 27 अप्रैल को तिरुनेलवेली जिले के नांगुनेरी क्षेत्र के समीप थलपति समुद्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएँ और दो बालक शामिल थे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा भी अत्यधिक गति और असावधानी के कारण घटित हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे यात्रियों को बचाने का कोई अवसर नहीं मिल सका। Tamil Nadu Accident

Lucknow: लखनऊ की फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, मची अफरा-तफरी