इस्सोपुर टील गौशाला में हो रही गोवंशों की दुर्दशा

Kairana
Kairana इस्सोपुर टील गौशाला में हो रही गोवंशों की दुर्दशा

कैराना। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांधला विकास क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में संचालित गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा होने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन-पत्र दिया है।

शनिवार को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के कार्यकर्ता संगठन के शामली जिला उपाध्यक्ष रविन चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि कांधला विकास क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में संचालित गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। आरोप है कि मृत गोवंशों को खुले में डाला जा रहा है, जिन्हें कुत्ते नोचकर खा रहे है। गौशाला में दूध न देने वाली गायों की कोई देखभाल नही हो रही है, जिसके चलते वह भूखे मरने को मजबूर है।

भोजन के नाम पर गोवंशों को केवल सूखा भूसा डाला जा रहा है, जिसे खाकर वह बीमारी का शिकार हो रहे है। आरोप है कि जो किसान गौशाला में भूसा दान देने के लिए जाते है, उनके साथ में बदतमीजी की जाती है। पत्र में गौशाला में गोवंशों की देखभाल के लिए छोड़े गए लोगो की जगह अच्छे स्वभाव के लोगो को रखे जाने, बीमार गोवंशों का समुचित इलाज करवाने तथा गौशाला में गोवंशों की खराब हालत के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान अनमोल मित्तल, साकेत चौहान, अनुज कुमार, मोनू चौहान, ऋतिक चौहान, सागर चौहान, सुमित चौहान आदि मौजूद रहे।