पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: बरिंदर कुमार गोयल

Fazilka News
Fazilka News: पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: बरिंदर कुमार गोयल

कहा, पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम

  • “केंद्र की शह पर कायदे-कानून को ताक पर रखकर बुलाई गई बीबीएमबी की किसी बैठक में नहीं जाएगा पंजाब”
  • फिरोजपुर फीडर परियोजना पास होने पर किसानों ने जल संसाधन मंत्री का करवाया मुंह मीठा

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: पंजाब के जल संसाधन मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब के पानी की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी और किसी भी कीमत पर पंजाब के पानी की लूट नहीं होने दी जाएगी। Fazilka News

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पानी के मुद्दे पर पंजाब का रुख बिल्कुल स्पष्ट और साफ है कि पंजाब अपना हक नहीं छोड़ेगा। हरियाणा अपने हिस्से से पहले ही ज्यादा पानी ले चुका है। पंजाब केंद्र या हरियाणा के दबाव के आगे नहीं झुकेगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा तय नियमों के अनुसार बुलाई गई बैठक में तो पंजाब भाग लेगा, लेकिन केंद्र की शह पर कायदे-कानून को ताक पर रखकर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पानी के मुद्दे पर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें पंजाब के हितों की रक्षा के लिए पक्की रणनीति तैयार की जाएगी। Fazilka News

इस दौरान फिरोजपुर फीडर नहर की 647.43 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत होने पर फाजिल्का जिले के किसानों ने कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल का मुंह मीठा करवाया। किसानों ने इसके लिए पंजाब सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिसके प्रयासों से यह नहर परियोजना स्वीकृत हुई है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर फीडर की क्षमता वृद्धि और नई बनने के बाद फाजिल्का, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब और फरीदकोट के किसानों को जहां पूरा नहर का पानी मिलेगा, वहीं फाजिल्का जिले के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के कसूर नाले से आने वाले काले पानी से भी मुक्ति मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री के साथ आम आदमी पार्टी के वर्किंग अध्यक्ष अमन शेर शैरी कलसी, फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना, बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी और पूर्व विधायक अरुण नारंग भी मौजूद थे। Fazilka News

युद्ध नशे के विरुद्ध | Fazilka News

  • नशे के सौदागरों को चेतावनी: धंधा छोड़ो या पंजाब छोड़ो– बरिंदर कुमार गोयल*
  • पिछली सरकारों द्वारा बोए गए कांटे मान सरकार चुग रही है – अमनशेर सिंह शेरी कलसी
  • पंजाब सरकार द्वारा गांवों के पहरेदारों के लिए जिला स्तरीय समारोह आयोजित

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत गांवों के पहरेदारों को इस अभियान के सिपाही बनने की शपथ दिलाने के लिए आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान पंजाब के जल संसाधन मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने नशा बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वे यह बुरा कारोबार छोड़ दें या पंजाब छोड़ जाएं।

यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत अब सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे भेजने वालों को आगे से नशा उठाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं क्योंकि पंजाब सरकार की सख्ती के बाद नशे के कारोबार में लगे लोगों को कानून का डर पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की ढीली कार्यशैली के कारण नशे बढ़े थे, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार के दृढ़ता से शुरू किए गए इस अभियान से बुरे तत्वों पर लगाम लगी है। उन्होंने गांवों के पहरेदार बने गांव सुरक्षा समितियों के सदस्यों से कहा कि आपको समाज को नई दिशा और दशा देनी है। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने में आपका नाम भी इतिहास में दर्ज होगा और आप इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करें। उन्होंने सभी को नशों के खिलाफ लड़ने की शपथ भी दिलाई।

इससे पहले बोलते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रधान और बटाला से विधायक श्री अमनशेर सिंह शेरी कलसी ने कहा कि हम सभी यह प्रण करें कि यदि कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें और यदि कोई नशा तस्कर पकड़ा जाए तो उसका कोई साथ न दे और न ही कोई उसकी जमानत कराए। उन्होंने कहा कि पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए पिछली सरकारों द्वारा बोए गए कांटे मान सरकार चुग रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, दूसरी तरफ नशा पीड़ितों का इलाज करवाया जा रहा है। Fazilka News

इससे पहले विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि सरकार द्वारा जहां पुलिस को बिना किसी दखल के नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए हैं, वहीं यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी अधिकारी के क्षेत्र में नशा बिकेगा तो उसकी जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछली सरकारों के समय नशा तस्करों को संरक्षण मिलता था, लेकिन मान सरकार नशा तस्करों को जेलों में बंद कर रही है।

फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने फाजिल्का पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि जब हम सभी लोग इस अभियान में जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से जीत पंजाब की होगी।

इससे पहले डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में नशों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।

इस मौके पर अबोहर के पूर्व विधायक श्री अरुण नारंग और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुनील सचदेवा के अलावा नशा मुक्ति मोर्चा के जिला समन्वयक बब्बू चेतीवाल, सुखमन सिंह संधू भी मौजूद थे। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ. मनदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास सुभाष चंद्र, एसडीएम कृष्णा पाल राजपूत और कंवरजीत सिंह मान, सहायक कमिश्नर जनरल अमनदीप सिंह मावी, सीएमएफओ रूपाली टंडन के अलावा करण कटारिया भी मौजूद थे। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– India-Pakistan War: अब तक की सबसे बड़ी खबर, भारत ने बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी, पीएम से मिले वायु सेना प्रमुख