Jamshedpur Car Explodes: चलती कार बनी आग का गोला, युवक जिंदा जला

Jharkhand News
Jamshedpur Car Explodes: चलती कार बनी आग का गोला, युवक जिंदा जला। सांकेतिक फोटो

Jamshedpur Car Explodes: जमशेदपुर (एजेंसी)। झारखंड के जमशेदपुर में रविवार सुबह करीब साढ़े पाँच बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर एक चलती कार में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई। Jharkhand News

Bihar Crime: पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला विवाहिता का शव, जानें क्या है मामला ?

इस भीषण हादसे में कार की ड्राइविंग सीट पर मौजूद व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां पूरी तरह जली हुई कार और ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। शव इतनी बुरी तरह जल चुका था कि उसकी तत्काल पहचान करना असंभव था। कार की अगली सीट पर एक क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर भी पाया गया। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मालिक का पता लगाया। जांच में पता चला कि कार ब्रिजिया हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल की थी। Jharkhand News

Delhi: दिल्ली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका