SRH vs DC IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति, दिल्ली से हारे तो सफर खत्म

SRH vs DC
SRH vs DC IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति, दिल्ली से हारे तो सफर खत्म

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला आज

SRH vs DC IPL 2025: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अंतर्गत सोमवार को टूर्नामेंट का 55वाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे प्रारंभ होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के लिए अत्यंत निर्णायक माना जा रहा है, क्योंकि यदि वह दिल्ली से हारता है, तो टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना प्रबल हो जाएगी। हैदराबाद ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिनमें उसे केवल 6 अंक प्राप्त हुए हैं और वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए हैदराबाद को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। SRH vs DC

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। उसने भी अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में उसे जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद ने 13 और दिल्ली ने 12 मैचों में विजय प्राप्त की है। हालिया 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने इनमें से 3 में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद को 2 बार सफलता मिली है।

हैदराबाद की कमजोर कड़ी बनी बल्लेबाज़ी | SRH vs DC

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इस सत्र में सबसे बड़ी चुनौती उसकी अस्थिर बल्लेबाज़ी रही है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने एक-दो पारियों को छोड़कर अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। ईशान किशन भी इस सत्र में लय में नहीं दिखे हैं। हालांकि युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने रन पीछा करते हुए कुछ अच्छी पारियाँ खेली हैं, मगर टीम को जीत दिलाने में वे सफल नहीं हो सके हैं। गेंदबाज़ी के मोर्चे पर भी हैदराबाद को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और गेंदबाज़ी क्रम की कमजोर कड़ी माने जा रहे हैं।

दिल्ली की टीम संतुलित नजर आ रही है

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी क्रम इस समय संतुलन में है, जिससे टीम को निरंतरता के साथ जीत मिल रही है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम कुछ बदलाव कर सकती है। टीम ने स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे को आगामी मुकाबलों के लिए शामिल किया है। हर्ष दुबे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 127 विकेट चटकाए हैं और 941 रन बनाए हैं। वे 30 लाख रुपये में हैदराबाद टीम से जुड़े हैं और इस मुकाबले में पदार्पण कर सकते हैं। SRH vs DC

GT vs PBKS IPL 2025: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रभसिमरन सिंह की आतिशी पारी ने बिखेरा जलवा, सभी …