Rajasthan Weather Alerts: राजस्‍थान में पश्चिम विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alerts
Rajasthan Weather Alerts: राजस्‍थान में पश्चिम विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि

राजस्थान। देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है और राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा। सोमवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला शुरू हो गया। विशेष रूप से ब्यावर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में इसका व्यापक असर देखने को मिला। ब्यावर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी ठंडा बना दिया। बिजली की गर्जना और तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए आंधी, वज्रपात और तेज मेघगर्जन को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। Rajasthan Weather Alerts

चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में भी बदला मौसम

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को सुबह से ही तेज अंधड़ और वर्षा का सिलसिला जारी रहा। वहीं, राजसमंद में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद मूसलधार वर्षा शुरू हो गई। तेज आंधी और तूफान के कारण सुबह के समय अंधेरा छा गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मौसम विभाग की चेतावनी और तापमान का हाल | Rajasthan Weather Alerts

मौसम विभाग ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया है कि रविवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जोधपुर के शेरगढ़ में सबसे अधिक 63 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। चूरू जिले में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में लू का प्रभाव भी देखा गया।

तापमान की बात करें तो रविवार को चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिलों में तापमान इस प्रकार रहा:

अजमेर: 35.8°C

अलवर: 37.8°C

जयपुर: 36.7°C

सीकर: 36.0°C

कोटा: 37.0°C

बाड़मेर व जैसलमेर: 39.6°C

जोधपुर: 37.3°C

बीकानेर: 35.0°C

चूरू: 35.8°C

श्रीगंगानगर: 38.2°C

माउंट आबू: 27.2°C

किसान और आमजन हो रहे प्रभावित

बारिश के कारण मौसम भले ही ठंडा हुआ है, लेकिन इससे जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ा है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसान चिंतित हैं। वहीं, विवाह समारोह के इस मौसम में भी लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी प्रदेश के कई भागों में इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। Rajasthan Weather Alerts