Dharam Singh Chhoker Arrested: धर्म सिंह छौक्कर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

Dharam Singh Chhoker News
Dharam Singh Chhoker Arrested: धर्म सिंह छौक्कर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

Dharam Singh Chhoker Arrested: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के गंभीर मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ‘दीन दयाल आवास योजना’ से जुड़े एक बड़े वित्तीय घोटाले की जांच के तहत की गई है। आरोप है कि छौक्कर और उनकी कंपनी ने लगभग 1500 करोड़ रुपये की अवैध धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की है। Dharam Singh Chhoker News

ईडी अधिकारियों ने धर्म सिंह छौक्कर को राजधानी के एक प्रतिष्ठित होटल, शांग्रीला से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहाँ ईडी द्वारा रिमांड की मांग किए जाने की संभावना है। इस गिरफ्तारी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि धर्म सिंह छौक्कर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी सहयोगी माना जाता है।

क्या हैं आरोप? | Dharam Singh Chhoker News

जांच एजेंसी के अनुसार, छौक्कर की कंपनी साई आइना फॉर्म्स ने गुरुग्राम में लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने का वादा किया था। कंपनी ने हजारों लोगों से मोटी रकम वसूल की, लेकिन न तो उन्हें मकान दिए गए और न ही राशि वापस की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लगभग 1500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई और एक संगठित तरीके से धन को इधर-उधर किया गया। इस घोटाले में सरकार की दीन दयाल आवास योजना का दुरुपयोग किया गया, जिसका उद्देश्य निम्न व मध्यम आय वर्ग के लिए घर उपलब्ध कराना था।

परिवार भी जांच के घेरे में

केवल धर्म सिंह छौक्कर ही नहीं, बल्कि उनके पुत्र सिकंदर छौक्कर पर भी संदेह की दृष्टि से जांच की जा रही है। सिकंदर पर लगभग 400 करोड़ रुपये के एक अलग घोटाले में शामिल होने का आरोप है, जिसके लिए ईडी ने अलग मामला दर्ज किया है। पिता-पुत्र की इस जोड़ी पर सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने का आरोप है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं और लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं। वे राज्य की राजनीति में एक चर्चित और प्रभावशाली चेहरा रहे हैं। Dharam Singh Chhoker News

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश की बर्बरता, पहाड़ों से गिरा मलबा, देहरादून-मसूरी मार्ग…