Body Donation: शरीरदानी जसविंदर कौर इन्सां का नाम दुनिया में अमर रहेगा

Body Donation News
Body Donation: शरीरदानी जसविंदर कौर इन्सां का नाम दुनिया में अमर रहेगा

धरींगावाली । डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित 167 मानवता सेवा कार्यों में से एक “अमर सेवा मुहिम” के अंतर्गत रविवार को ब्लॉक धरींगावाली के ग्राम अरायण निवासी बहन जसविंदर कौर इन्सां (उम्र 57 वर्ष) का नाम देहदानियों की सूची में दर्ज किया गया। वे अपने गांव से तीसरी और ब्लॉक की पांचवीं आत्मा बनीं जिन्होंने यह पावन कार्य किया। Body Donation News

जसविंदर कौर इन्सां के पति बलवंत सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 6 बजे उन्होंने अपनी सांसों की पूंजी पूर्ण करते हुए कुल मालिक के चरणों में सचखंड को प्रस्थान किया। बहन जसविंदर की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके परिवार – पति बलवंत सिंह इन्सां, पुत्र सुखजीत इन्सां, जगजीत इन्सां और पुत्री नेमपाल इन्सां– ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल अनुसंधान हेतु दान करने का निर्णय लिया। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए परिवार ने प्रेमी डॉ. वेद इन्सां और ब्लॉक सेवक जगदीश इन्सां से संपर्क किया। डेरा सच्चा सौदा के 85 मेंबर अमरजीत सिंह इन्सां ने दरबार की मर्यादा का पालन करते हुए देहदान की समस्त प्रक्रिया पूरी करवाई।

देहदान से पूर्व बहन की पार्थिव देह को फूलों से सुसज्जित एम्बुलेंस में रखते समय साध संगत ने “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” का इलाही नारा और बेनती का शब्द बोलते हुए विदाई दी। बाद में एम्बुलेंस को व्यास मेडिकल एंड हॉस्पिटल, जोधपुर की ओर रवाना किया गया। विदाई के समय संगत और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने “जसविंदर कौर इन्सां अमर रहें” के नारे लगाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ग्रामवासी, रिश्तेदार, साध संगत और पारिवारिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए श्रद्धा से विदाई दी। Body Donation News

Sri Ganganagar: जीव कल्याण सेवा मुहिम, सेवादारों ने नेहरू पार्क में परिंदें बांध डाला चोगा