
मौसम डेस्क (सच कहूँ/डॉ. संदीप सिंहमार)। Haryana Weather News: उत्तरभारत में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव चल रहा है। जो 8 मई तक सक्रिय रहने की संभावना है। भारत मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, भारी बारिश, बहुत तेज हवाएं चलने और गरज के साथ तूफान आने की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।
वैस्टर्न डिस्टरबेंस का असर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में बना रहेगा। भारत मौसम विभाग के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी हुए मौसम बुलेटिन में अगले 4-5 दिनों तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस बदले मौसम का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में दिखाई देगा।दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 4 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 5 से 7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि राजस्थान में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं है। आईएमडी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य पाकिस्तान व आसपास के लगने वाले पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी से नमी की सप्लाई भी हो रही है। रविवार को एक बार फिर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने हुई। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि वज्रपात व कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी दर्ज की गई।
इन दिनों में पंजाब में 7 तो हरियाणा में 8 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। दूसरी तरफ आंधी व बारिश के बावजूद में राजस्थान के चितौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43.8, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर मौसम सामान्य के आसपास बना रहने के कारण इसे हीट वेव नहीं कहा जा सकता। हरियाणा व पंजाब के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहा। Haryana Weather News
अगले पूरे सप्ताह भी हरियाणा व पंजाब में हीट वेव की संभावना नहीं है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर व साथ लगते उत्तरप्रदेश में भी दिखाई देगा। 8 मई के बाद फिर से मौसम शुष्क बने रहने के आसार है। इसके बाद उत्तरभारत के मैदानी इलाकों में फिर से हीट वेव चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:– Blood Donation Camp: नाथुसरी चौपटा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन