Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी

Amroha
Death Threats: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने पुलिस से की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा (सच कहूँ न्यूज़)। Mohammed Shami Received Death Threats: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने की शिकायत पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल में FIR दर्ज कर ली है।मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में व्यस्त हैं। वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे हैं। शमी के भाई हसीब ने बताया, राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है। जिसमें 1 करोड़ रुपए न देने पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। शमी ने फोन कर मुझे बताया है।मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। Amroha

मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने शिकायत दी है। हसीब ने बताया कि उनके भाई को मेल पर धमकी दी गई है। मेल में लिखा है कि बेंगलुरु निवासी ए प्रभाकर को एक करोड़ रुपए नहीं देता है तो मोहम्मद शमी को नुकसान पहुंचाएंगे। हसीब ने ऐसे किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। Amroha

यह भी पढ़ें:– सफाईकर्मियों को धमकी देने के आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज