11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 30 बिस्तरों वाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की नई इमारत की रखी नींव
- 80 लाख की लागत से शहर की आंतरिक सड़क व 38 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कार्य शुरू
लोंगोवाल (सच कहूँ/हरपाल)। Longowal News: पंजाब सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, मुद्रण और लेखन सामग्री, सुशासन और सूचना तकनीक तथा रोजगार सृजन व प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को लोंगोवाल में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई इमारत की नींव रखी। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने 38.23 लाख की लागत से लोंगोवाल में पार्क व 79.86 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत भी करवाई। इस तरह अरोड़ा ने पंजाब सरकार की ओर से कस्बा लोंगोवाल को कुल 12.09 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। Sangrur News
पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि जहां पूरे पंजाब में विकास की आंधी चल रही है, वहीं हल्का सुनाम भी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल की नई इमारत का कार्य शुरू होने से आज लोंगोवाल क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल और अन्य विकास कार्य अगले डेढ़ साल में पूरे हो जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ होगा। इस अस्पताल में एक पूर्ण अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं होंगी। इस मौके गीती मान (चेयरमैन, मार्केट कमेटी चीमा), मुकेश जुनेजा (चेयरमैन, मार्केट कमेटी सुनाम), परमिंद्र कौर (प्रधान, नगर काउंसिल), एसडीएम प्रमोद सिंगला, सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा, मेला सिंह, गुरमीत फौजी, विक्की, वीना रानी, रीना रानी, बलविन्द्र सिंह (सभी एमसी), शीशपाल, राज सिंह राजू, बलविन्द्र सिंह ढिल्लों, सुखपाल बाजवा, प्रीतम सिंह, हरदीप सिंह सिप्पी सहित अन्य मौजूद थे। Sangrur News
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पंजाब की त्रासदी यह रही है कि पूर्व सरकारों ने अस्पतालों और स्कूलों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। लंबे समय से कोई भर्तियां नहीं की गर्ईं, लेकिन अब सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां नए अस्पताल खोल रही है, वहीं डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब यह अस्पताल शुरू होगा, तो यहां पूरा स्टाफ और सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 56 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दी हैं।
पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं: अरोड़ा | Sangrur News
पानी के मुद्दे पर पूछे जाने पर अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। भाखड़ा डैम (बीबीएमबी) पर पुलिस तैनात करने को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब के जल अधिकार सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक पंजाब पुलिस नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद वहां बैठने से भी नहीं हिचकेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट या किसी भी स्तर पर जाने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन पंजाब अपने हक और पानी को किसी को भी लुटाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि हरियाणा को 1700 क्यूसिक पानी की जरूरत है, लेकिन पहले से ही पंजाब की ओर से उसे 4000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। अब जबरदस्ती 8500 क्यूसिक पानी की मांग को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– पुलिस की वर्दी पहन बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस देने वाली महिला पकड़ी