रतिया (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: रतिया पुलिस ने कम्पनी में निवेश कर रुपये दोगुने करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नू व जसवंत सिंह उर्फ शीरा नवासी सहनाल के रूप में हुई है। Ratia News
आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस बारे पुलिस ने 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव सहनाल के ही डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम सेशीशपाल फ्रंट लाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेस प्रा.लि. नाम से कम्पनी बना रखी है। कंपनी में करीब 25 एजेंट बना रखे हैं, इनमें राजू, सुखदेव, प्रगट सिंह, रवि कुमार, महेन्द्र ,अंकित निवासी सहनाल, शिरा चिम्मा निवासी गुरूर, रोशन लाल निवासी भूना आदि शामिल है। सुखदेव और उसके एजेंट लोगों को एक महीने में रुपये दोगुने करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे है। Ratia News
अमरीक ने कहा कि 18 जनवरी को आरोपी उसके घर आए और लालच देकर उससे 3 लाख रुपये ले लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार उसे कम्पनी में रुपये लगाए करीब ढ़ाई महीने बीत गए परंतु आरोपियों ने उसे कोई राशि नहीं लौटाई। जब उसने सुखदेव व उसके एजेंटों से रुपये मांगे तो इन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच किया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उसके अलावा भी बहुत लोगों के साथ फ्रॉड किया हुआ है, जिसकी राशि करीब 40-50 करोड़ रुपये है। इस मामले में रतिया पुलिस ने डॉ. सुखदेव के अलावा उसके 13 एजेंटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। Ratia News
यह भी पढ़ें:– Mock Drill in Haryana: हरियाणा के सिरसा समेत इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल, ये रही सभी शहरों की लिस्ट