Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजार धड़ाम

Stock Market Updates
Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव से शेयर बाजार धड़ाम

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद

Stock Market Today: मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। दिन के अंत में सेंसेक्स 411.97 अंकों (0.51%) की गिरावट के साथ 80,334.81 पर और निफ्टी 140.60 अंकों (0.58%) की कमजोरी के साथ 24,273.80 पर बंद हुआ। इस गिरावट में प्रमुख योगदान ऑटोमोबाइल, धातु (मेटल) और रियल एस्टेट (रियल्टी) क्षेत्रों का रहा। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.90%, निफ्टी मेटल 2.09% और रियल्टी इंडेक्स 2.47% तक नीचे लुढ़क गए। इसके अलावा, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, ऊर्जा, आधारभूत संरचना और वस्त्र व्यापार से जुड़े क्षेत्रों में भी गिरावट दर्ज की गई। Stock Market Updates

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी दबाव देखा गया।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,058 अंक (1.95%) गिरकर 53,229.30 पर रहा।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 234.20 अंक (1.43%) की गिरावट के साथ 16,183.75 पर बंद हुआ।

बाजार में लाभ कमाने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और टीसीएस शामिल रहे। वहीं, जोमैटो, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड को आज नुकसान उठाना पड़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार | Stock Market Updates

820 शेयर लाभ में,

2,027 शेयर घाटे में,

जबकि 88 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

आशिक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले के बाद निवेशकों में सतर्कता देखी जा रही है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने वैश्विक व्यापार तनाव, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर चेतावनी भी दी है, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

दिन की शुरुआत में ही बाजार थोड़ी कमजोरी के साथ खुला था।

सुबह 9:42 बजे सेंसेक्स 40 अंक घटकर 80,706 पर,

वहीं निफ्टी 33 अंक टूटकर 24,380 पर पहुंच गया था।

Gold Price Today: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का सोने की कीमतों पर असर, महंगा हुआ सोना