शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण

Sirsa News
Sirsa News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण

युद्धकालीन सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत बुधवार को शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स व कॉलेज विद्यार्थियों को युद्धकालीन आपात स्थितियों में आत्म-सुरक्षा और बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन की जागरूकता को बढ़ाना और आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करना था। Sirsa News

प्रशिक्षण सत्र के दौरान तीन हरियाणा बटालियन हिसार से पीआई स्टाफ ने विभिन्न प्रकार के हमलों, जैसे हवाई हमले, रासायनिक गैस रिसाव और बम विस्फोट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने की रणनीतियों को विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों को बताया गया कि ऐसी स्थितियों में सुरक्षित स्थानों की पहचान कैसे करें, प्राथमिक चिकित्सा कैसे दें, और सामूहिक रूप से घबराए बिना कैसे एकजुट होकर संकट से निपटा जाए। Sirsa News

साथ ही, कॉलेज प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित व्यापक मॉक ड्रिल में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच करना और सभी नागरिकों को आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। कॉलेज प्राचार्य दिलावर इन्सां ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें देश की सुरक्षा व समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी कराते हैं। इस अवसर पर सीटीओ संदीप कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला, अशोक कुमार, बसदत्त इन्सां सहित सभी सहायक प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में आपातकालीन सुरक्षा ड्रिल, विद्यार्थियों को दिए गए सतर्कता के टिप्स