Road Accident: कानून की धज्जियां उड़ा सड़कों पर दौड़ रहा था घरों के चिराग बुझाने वाला टिप्पर

Patiala News
Patiala News: टिप्पर जिससे हादसा हुआ।

टिप्पर का न बीमा, न फिटनेस, न प्रदूषण और न ही भरा था टैक्स

  • हरियाणा में काटा गया चालान भी नहीं भरा, संबंधित सरकारी विभागों पर भी उठे सवाल

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Accident News: आमजन के लिए मौत का खतरा बने ज्यादातर टिप्पर बिना कागजों के ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यहां तक कि जिस टिप्पर ने 6 घरों के चिराग बुझाए दिए, वह टिप्पर भी बिन कागजो के ही सड़Þक पर मौत बना दौड़ रहा था। यह सब कुछ सामने आने के बाद पटियाला के ट्रैफिक विभाग सहित आरटीए विभाग पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि इन टिप्परों पर कोई कानून लागू होता है या नहीं। उल्लेखनीय है कि पटियाला में टिप्परों की भरमार बनी हुई है व इन टिप्परों ने हलका घनौर, सनौर व समाना में ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल किया हुुआ है। Patiala News

राजनीतिक स्पोर्ट होने के चलते इन टिप्परों की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता, जिस टिप्पर नम्बर पीबी 11 सीजैड 6336 ने गतदिवस स्कूल बच्चों की इनोवा गाड़ी को टक्कर मारकर कई घरों को सुना कर दिया, इस टिप्पर का कोई भी कागज पत्र नहीं था। इस टिप्पर का फिटनेस सर्टीफिकेट जनवरी 2024 में खत्म हो चुका है, जबकि इसका प्रदूषण सर्टीफिकेट 2023 तक का था। इसके अलावा इसका टैक्स भी 2023 तक का भरा हुआ था। इसका बीमा जनवरी 2025 में खत्म हो चुका था। इस टिप्पर का साल 2022 में हरियाणा में चालान हुआ था, जोकि अभी तक भरा ही नहीं गया। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि यह टिप्पर गैर कानूनी तौर पर ही सड़कों पर दौड़ रहा था। हैरानी की बात यह है कि आरटीए विभाग या ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे टिप्परों की चैकिंग की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया।

जबकि पटियाला में अनेकों टिप्पर दिन-रात चल रहे हैं। अगर संबंधित विभागों द्वारा चैकिंग मुहिम चलाई जाए तो अनेकों और टिप्पर भी बिना कागजों के सामने आ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस कारों व अन्य छोटे वाहन चालकों के चालान काटकर तो कार्रवाई कर देती है, लेकिन इन टिप्परों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता। वहीं पुलिस ने टिप्पर ड्राईवर भुपिन्दर सिंह, निवासी तरै को काबू कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आज समाना में बच्चोें के अंतिम संस्कार दौरान इन टिप्परों के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात उठी व आम आदमी पार्टी की सरकार क खिलाफ भी लोगों में गुस्सा दिखाई दिया। Patiala News

टिप्पर का चालान कर दिया: नमन मड़कन | Patiala News

इस मामले संबंधी जब आरटीए नमन मड़कन से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त टिप्पर के जो भी कागज पत्र नहीं थे, उनका चालान कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि उक्त ड्राईवर के पास भारी वाहन चलाने का लाईसैंस था या नहीं। मड़कन ने कहा कि आरटीए विभाग कानून की उल्लंघना करने वाले टिप्परों व अन्य वाहनों के खिलाफ चैकिंग मुहंम शुरु कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नियमों की उल्लंघना करने की आज्ञा नहीं है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– ATM Card Fraud: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार