राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की मौत
Indo-Pak War Update: जम्मू। पाकिस्तान की ओर से वार पे वार किये जा रहे हैं लेकिन भारत के डिफेन्स सिस्टम उनके हर वार को हवा में ही डिस्ट्रॉय यानि बेकार कर दे रहे हैं। शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के राजौरी जनपद में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, जो अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, वीरगति को प्राप्त हुए। यह दुखद घटना भारत-पाक सीमा पर हो रही बढ़ती अशांति का प्रतीक है। Indo-Pak War
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हृदयविदारक समाचार की पुष्टि करते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “राजौरी से अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। हमने एक कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी को खो दिया। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय दौरे पर थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित हुए थे। आज उनके आवास पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में उनका निधन हो गया। मेरे पास इस दुःख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।” India-Pakistan Tension Update
क्षेत्र में भय का माहौल | Indo-Pak War
गत तीन दिनों से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमलों की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिनमें से अधिकांश को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है। शनिवार प्रातः श्रीनगर में दो शक्तिशाली विस्फोट हुए, वहीं अखनूर तथा पुंछ क्षेत्रों में भी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इससे पूरे सीमावर्ती इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है तथा हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
सुरक्षा कारणों से पुंछ में बाजार पूर्णतः बंद हैं और जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी तथा पुंछ जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की संध्या जम्मू नगर में पूर्ण ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। राज्यभर में विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं और स्थिति की अगली समीक्षा 12 मई को की जाएगी।
भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर हवाई अड्डे का संचालन अपने नियंत्रण में ले लिया है तथा वहाँ से सभी नागरिक उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। विगत तीन दिनों से श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए हज यात्राएं भी बंद हैं। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान तथा पीओके स्थित आतंकी शिविरों पर वायु-प्रहार किया था। इसके प्रत्युत्तर में पाकिस्तान की ओर से अब भारत के सैन्य एवं नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है। Indo-Pak War
India-Pakistan War Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का आया बड़ा बयान