बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 82.49 प्रतिशत चढ़ा

bank of india
bank of india बैंक आॅफ इंडिया का मुनाफा 82.49 प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आॅफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में 2626 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1439 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 82.49 प्रतिशत अधिक है।

बैंक के सीईओ रजनीश कर्नाटक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये कहा कि मार्च 2025 में समाप्त अंतिम तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 6063 करोड़ रुपये रही है जो मार्च 2024 को समाप्त तिमाही की 5936 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 2.14 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का शुद्ध लाभ 9219 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 6318 करोड़ रुपये की तुलना में 45.29 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 24394 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की 23053 करोड़ रुपये की तुलना में 5.82 प्रतिशत अधिक है।

श्री कर्नाटक ने कहा कि सकल एनपीए मार्च 2025 में 1.71 प्रतिशत सुधरकर 3.27 प्रतिशत पर आ गया मार्च 2024 में यह 4.98 प्रतिशत रहा था। इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी 0.40 प्रतिशत सुधरकर 0.82 प्रतिशत पर आ गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.22 प्रतिशत रहा था।