India Pakistan Live: पटना। बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Minister Mangal Pandey) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के विरुद्ध निंदनीय गतिविधियों में संलिप्त है। वह ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा है। इसके बावजूद भारतीय सेना अत्यंत संयम और धैर्य के साथ हर दुस्साहस का सटीक और प्रभावी उत्तर दे रही है। Bihar News
Pokhran Attacks: लॉकडाउन जैसी परिस्थिति के बाद सुनाई दी पोकरण में धमाकों की आवाज, गांव कराया खाली
पांडेय ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के उपरांत भारत ने आतंकवाद के केंद्रों पर सर्जिकल कार्रवाई की, जहाँ से भारत के विरुद्ध षड्यंत्र रचे जाते थे और आतंकवादियों को प्रशिक्षण तथा शरण दी जाती थी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के राजनेता और सैन्य अधिकारी मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर उन्हें सम्मान दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन दे रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत की सेना अभी भी धैर्य रखे हुए है, लेकिन यदि यह धैर्य टूट गया तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान लगातार सीमाएं लांघ रहा है, और ऐसे में भारत की प्रतिक्रिया बेहद सख्त हो सकती है। मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में देश एक विशेष परिस्थिति से गुजर रहा है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार ने इस दिशा में कार्य करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियाँ निरस्त कर दी हैं ताकि आपात स्थिति में सभी तत्परता से उपस्थित रह सकें। सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है। Bihar News
BSF: सियालकोट आतंकी ठिकाने को लेकर बीएसएफ ने की ये बड़ी घोषणा!