ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मीरांपुर में मातृ दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Mirapur
Mirapur:

माताओं एवं बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने मोहा मन

मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mother’s Day: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों की माताओं को समर्पित इस विशेष कार्यक्रम में माताओं एवं बच्चों ने मिलकर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें मातृत्व के पावन भाव का अत्यंत सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली। Mirapur

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान, नर्सरी विंग प्रभारी लीना शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा बिजनौर की जिला कार्यकारिणी प्रभारी प्रतीका राठी तथा एस.एम. एकेडमी, बिजनौर की उपप्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। Mirapur

इस अवसर पर छात्राओं दिति बैसला एवं भूमिका ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए जीवन में माँ की भूमिका एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का भावनात्मक चरम बिंदु रहा छात्रा खुशी वर्मा द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत “तेरी उंगली पकड़ के चला”, जिसने उपस्थित जनसमूह को मातृत्व भाव से अभिभूत कर दिया।

बच्चों एवं माताओं ने मिलकर रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर मंच को जीवंत बना दिया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी माताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा, “व्यक्ति माता-पिता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता। माँ का स्नेह इसीलिए सबसे विशिष्ट होता है क्योंकि वह हमें अन्य सभी लोगों से नौ माह अधिक समय तक अपनी कोख में संजोकर रखती है। हमें सदैव अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।”

कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता माताओं—मानसी सिडाना, दिशा माहेश्वरी, रिया माहेश्वरी, कौशर, अंतिमा, जूली एवं अंपल—को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। Mirapur

कार्यक्रम का संचालन खुशी चौधरी, आवनी शर्मा, आयुषी एवं मनस्वी धीमान ने उत्साह एवं कुशलता के साथ किया। अंत में नर्सरी विंग प्रभारी लीना शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें:– इजराइल ने शीर्ष इस्लामिक जिहादी आतंकवादी को मार गिराया