30 लाख लूट मामले में शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड

Jhajjar News
Jhajjar News: 30 लाख लूट मामले में शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: झज्जर के सांपला रोड, गांव आसंडा में हुई 30 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिकायतकर्ता अंकित पुत्र कर्मवीर, निवासी छारा, जो फाइनेंसर का काम करता है, इस लूट का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया और 30 लाख रुपये बरामद कर लिए। Jhajjar News

पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि अंकित के साथ लूटपाट हुई है। अंकित ने दावा किया कि वह नोएडा के झिलमिल मेट्रो स्टेशन से 30 लाख रुपये लेकर अपने दोस्त अशोक, निवासी बिरधाना को देने जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का जायजा लिया और कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की। गहन पूछताछ में अंकित की बातों में विरोधाभास सामने आया। Jhajjar News

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया कि फाइनेंस व्यवसाय में हुए नुकसान के कारण उसने लालच में यह साजिश रची। उसने पैसे अपने रिश्तेदार (बुआ के लड़के) को सौंप दिए और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। थाना आसौदा की मांडोठी पुलिस चौकी की टीम ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे बहादुरगढ़ अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– शिक्षिका से 13 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार