National Dengue Day 2025: नई दिल्ली। ग्रीष्म ऋतु और वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ जाता है। यह वही समय होता है जब अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ फैलने लगती हैं। इन्हीं में से एक घातक बीमारी है डेंगू, जो एडीज़ नामक मादा मच्छर के काटने से उत्पन्न होती है। यह एक विषाणुजनित संक्रमण है, जो यदि समय रहते उपचार न मिले, तो जानलेवा सिद्ध हो सकता है। National Dengue Day
डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज़ बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में पीड़ा, त्वचा पर लाल चकत्ते तथा अत्यधिक कमजोरी शामिल हैं। गंभीर स्थिति में रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो जाती है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव और अन्य जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। हर वर्ष 16 मई को ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आमजन को इस रोग के प्रति सजग और जागरूक बनाना है। इस अवसर पर केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारें स्वच्छता और मच्छर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाती हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस दिवस पर जनसामान्य से स्वच्छता के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “डेंगू एक गम्भीर बीमारी है, परंतु यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखें और सतर्क रहें तो इससे पूरी तरह बचा जा सकता है। आइए, इस ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम स्वच्छ वातावरण बनाएंगे और जागरूक जीवनशैली अपनाएंगे।”
डेंगू से बचाव के लिए अपनाएँ ये उपाय | National Dengue Day
- घर और आसपास जलभराव न होने दें। कूलर, फूलदान, पानी की टंकी, और अन्य खुले पात्रों में पानी जमा न होने दें।
- पूरी बाँह के वस्त्र पहनें और शरीर को ढककर रखें।
- मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाले उपायों का नियमित उपयोग करें।
- डेंगू का मच्छर प्रायः साफ पानी में पनपता है और दिन के समय काटता है। अतः दिन में भी सतर्क रहें।
- बुखार की स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह कोई दवा न लें। विशेष रूप से एस्पिरिन या आइबुप्रोफेन जैसी दवाएं प्लेटलेट्स को और कम कर सकती हैं।
डेंगू के उपचार में सहायक सावधानियाँ | National Dengue Day
- रोगी को भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ दें जैसे—गुनगुना पानी, नींबू पानी, नारियल पानी, सूप और ताजे फलों का रस।
- डॉक्टर की सलाह अनुसार केवल पैरासिटामोल का प्रयोग करें।
- घरेलू उपाय जैसे पपीते के पत्तों का रस या गिलोय का काढ़ा कुछ लोगों द्वारा अपनाए जाते हैं, परंतु इनकी प्रभावशीलता का वैज्ञानिक प्रमाण सीमित है, अतः इनका उपयोग भी चिकित्सकीय परामर्श से करें।
- रोगी को आराम दें और तले-भुने भोजन से परहेज करें।
- Indian Mayor in British Town: यूपी के इस छोटे से गांव के लाल ने ब्रिटेन में रचा इतिहास, बने मेयर