
संकल्प के सामने कुछ भी नहीं मुश्किल: योगेश
- पिछले साल भी इतने ही अंक लेकर स्कूल की छात्रा रही थी प्रदेश में तीसरे स्थान पर
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। HBSE 10th Result: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में कलायत उपमंडल के गांव मटौर के शहीद भगत सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र योगेश ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रबंधक बलजीत सिंह ने कहा कि यह उनके स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि उनके स्कूल के छात्र योगेश ने 496 अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। पिछले साल के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में भी उनके स्कूल की छात्रा तान्या ने 496 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था। समारोह में पूरा स्टाफ मौजूद रहा। Kalayat News
हर शंका के समाधान तक जाता है योगेश
योगेश की माता प्रियंका ने कहा कि उनका पुत्र विषय को पूरी तरह से समझने के लिए तह तक जाता है। यदि किसी विषय पर शंका है तो उसके निराकरण हासिल करना उसकी प्रकृति में शामिल है। इसी लिए योगेश ने हर विषय में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
डॉक्टर बनने का है सपना: योगेश
छात्र योगेश का कहना है कि यदि किसी कार्य का मन में संकल्प ले लिया जाए तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है। योगेश का कहना है कि उसे मेडिकल की पढ़ाई करना है और एक चिकित्सक बन कर मानवता की सेवा करना है। योगेश का कहना है रट्टा लगाने से नहीं बल्कि विषय वस्तु की तह तक जाने पर ही मंजिल मिलती है।
केवल पढ़ाई ही नहीं हर विधा में है अव्वल | Kalayat News
स्कूल प्रधानाचार्य रामबिलास शर्मा ने कहा कि योगेश केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अव्वल है। छात्र में सबसे बड़ी खूबी है कि वह कक्षा में अपने अध्यापकों से जम कर प्रश्न कर अपनी हर जिज्ञासा को शांत करता है।
यूं रही अंक तालिका
विषय अंक
- गणित 100
- विज्ञान 100
- संस्कृत 100
- हिंदी 99
- अंग्रेजी 97
- सामाजिक 97
यह भी पढ़ें:– भाकियू (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए इमदादुल्लाह नदवी