अजीबोगरीब फरमान जारी करने वाले ईई की बढ़ने लगी मुश्किलें, जवाब तलब

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप, मामला दर्ज करने की मांग

नैनीताल (सच कहूँ न्यूज़)। Nainital News: उत्तराखड के चंपावत जिले के लोहाघाट में तैनात लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका खो जाने के संदर्भ में अजीबोगरीब फरमान जारी करने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। Nainital News

विभाग ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली, 2002 के विपरीत मानते हुए संबद्ध अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

मामले के अनुसार लोहाघाट खंड में तैनात पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका कार्यालय से खो गई। लाख ढूंढ़ने के बाद भी नहीं मिली। इसके चलते खंड के मुखिया अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने शुक्रवार 16 मई को एक अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया।

जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार 17 मई को घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने और न्याय करने अथवा दोषी को दंड देने के लिए उसे किसी मन्दिर में डालने की बात कही गई। Nainital News

सरकारी आदेश जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस अजीबोगरीब फरमान की चारों ओर आलोचना होने लगी। विभाग ने भी इसका तत्काल संज्ञान लेते फरमान जारी करने वाले अधिशासी अभियंता को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांग लिया।

प्रमुख अभियंता रमेश चंद्र की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि किस आधार पर यह आदेश जारी किया गया है। आगे कहा गया है कि अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समय पर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्रावधानों के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा। Nainital News

यह भी पढ़ें:– योगेश ने 496 अंंक हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान