Uttarakhand Weather: बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, उत्तरकाशी सहित 4 जिलों में आज भी बूंदाबांदी की उम्‍मीद

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather: बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, उत्तरकाशी सहित 4 जिलों में आज भी बूंदाबांदी की उम्‍मीद

देहरादून (सच कहूँ न्यूज़)। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गुरुवार को हुई बारिश से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड एक बार फिर से लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिलने के साथ ही आंशिक बादल मंडराने की संभावना है। गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। Uttarakhand Weather

मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ शीत लहर चलने से ठंड बढ़ गई। पर्वतीय क्षेत्रों में पारा 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। देहरादून में दोपहर के बाद बारिश रुक गई और धूप निकल आई लेकिन रात के समय फिर से बारिश शुरू हो गई । देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चमोली जिले में गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

चमोली के औली से लेकर बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नीति और माणा घाटी की साथ ही अन्य ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। औली में एक फीट और बद्रीनाथ में दो फीट तक ताजा पर जमी है। जबकि हेमकुंड साहिब में लगभग 3 फीट जमी है। नीति घाटी, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ और मंडल सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई और देर शाम तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। सुबह के समय पर भारी बर्फबारी होने से औली सड़क पर टीवी टावर से ऊपर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। Uttarakhand Weather