खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में खरखौदा संघर्ष कमेटी की पृथ्वी सिंह पंवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति होने पर खरखौदा को गोहाना में शामिल न करने के लिए जो जनसंपर्क अभियान चलाया गया था उसे रोक दिया गया था। परंतु अब स्थिति सामान्य होने के पश्चात 20 मई से गांव गांव जाकर संघर्ष कमेटी द्वारा जनसंपर्क अभियान करके लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 20 मई को सिसाना वन व सिसाना टू , 21 मई को खाडा व चोलका 22 मई को रोहना व बरोणा 23 मई निर्धन नकलोई 24 मई गोपालपुर , सोहटी 25 मई फिरोजपुर , जाटोला गांव में लोगों से जनसंपर्क करके खरखौदा को सरकार द्वारा बनाए जाने वाले गोहाना को जिला में किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– मुझेड़ा में नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मोहन प्रजापति ने किया