Sonipat: सीएम सैनी ने हरियाणा के सोनीपत जिले को दी बड़ी सौगात

Sonipat News
Sonipat News: सीएम सैनी ने हरियाणा के सोनीपत जिले को दी बड़ी सौगात

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Sonipat News: हरियाणा सरकार द्वारा संतों और महापुरुषों के विचारों व आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत आज सोनीपत में श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। Sonipat News

इस अवसर पर श्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु गोरखनाथ जी को नमन करते हुए कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि इस प्रकटोत्सव समारोह में वे शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि संतों और महापुरुषों के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित है। सबसे पहले सबसे गरीब के जीवन स्तर को ऊपर उठाना ही राज्य सरकार का ध्येय है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोनीपत में एक चौक का नाम श्री गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर रखने तथा प्रदेश में जोगी समाज की धर्मशालाओं के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने लगभग 104 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत वाली 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 84 करोड़ 82 लाख रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 19 करोड़ 23 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन शामिल है।

आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा का प्रतीक | Sonipat News

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का यह समारोह ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय आत्मा की गरिमा का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने टारगेट करके हमारे देश के मासूम नागरिकों को मारने का काम किया। पूरे देश की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की बची खुची जमीन को भी अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर से हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां आतंकवाद पनपता था। सिर्फ 3 घंटों में इन ठिकानों को हमारी सेना ने नेस्तनाबूद करने का काम किया। इस ऑपरेशन से पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को यह बता दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। आज पूरा देश मोदी जी के साथ है। आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।

संतों महापुरुषों की शिक्षाएं मानव समाज की धरोहर, उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी भारत को ऋषि-मुनियों, संत महात्माओं एवं पीर-पैगम्बरों की भूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक संत-महात्माओं ने भूली-भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है। वर्ष 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने ‘संत-महापुरुष सम्मान विचार एवं प्रसार योजना’ शुरू की। आज श्री गुरु गोरखनाथ जी के प्रकटोत्सव पर राज्यस्तरीय समारोह का यह आयोजन भी इसी योजना के तहत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोरखनाथ जी ने योग विद्या को घर-घर पहुंचाया था। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग का प्रचार विश्वभर में करने का बीड़ा उठाया। उनके प्रयासों से वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज दुनियाभर के देश योग को आदर्श मानते हैं। Sonipat News

उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में नई पीढ़ी को योग प्रशिक्षण व योग साधना के लिए प्रेरित किया है। शैक्षणिक सत्र-2022-23 से पहली से 10वीं कक्षा तक योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी योग सिखाया जा रहा है। योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश के गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोल रही है। अब तक 687 व्यायामशालाएं शुरू की जा चुकी हैं और 300 व्यायामशालाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाना हमारी सरकार का दायित्व है और हम अंत्योदय उत्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

सभी बिरादरी के लोग आगे बढ़ें, सभी को समाज में बराबर के हक मिले, यही सरकार का ध्येय

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ जी ने सम्प्रदाय, जाति, मत, पंथ आदि किसी भी आधार पर भेदभाव न करने की शिक्षा दी थी। इसी के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी बिरादरी के लोग, सभी जातियों के लोग आगे बढ़ें, सभी का उत्थान हो और सभी को समाज में बराबर के हक मिलें। हम सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं।

सर्वजातीय महापुरुषों की जयंतियों को मनाने से समाज में बढ़ रहा भाईचारा- डॉ. अरविंद शर्मा

विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि संतों महापुरुषों की जयंती सरकार द्वारा मनाने की परम्परा हमारी सरकार ने शुरू की है। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोरखनाथ जी भगवान शिव के रूप थे। उन्होंने योग को आगे बढ़ाया। Sonipat News

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि हर व्यक्ति को उसका हिस्सा मिलना चाहिए और इसी सोच के साथ इन्होंने समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से सर्वजातीय महापुरुषों की जयंतियों को मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में 36 बिरादरी शामिल होती हैं, जिससे भाईचारा बढ़ता है।

हरियाणा ऐसा प्रदेश बना है, जहाँ गरीब आदमी महसूस करता है कि ये राज्य और मुख्यमंत्री मेरा है-मोहन लाल कौशिक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज हरियाणा ऐसा प्रदेश बना है, जहाँ गरीब आदमी महसूस करता है कि ये राज्य मेरा है, ये मुख्यमंत्री मेरा है। मुख्यमंत्री 24 घंटे लोगों की बात सुनने के लिए तैयार रहते हैं। सरकार की प्रत्येक योजना गरीब के घर तक पहुंचे, इसी ध्येय के साथ हरियाणा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हरियाणा कई मामलों में नंबर वन प्रदेश बना है। उन्होंने श्री गुरु गोरखनाथ जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु गोरखनाथ जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

श्री गुरु गोरखनाथ जी तप, त्याग, योग और साधना का प्रतीक-निखिल मदान

समारोह में विधायक श्री निखिल मदान ने श्री गुरु गोरखनाथ जी को नमन किया और उन्हें तप, त्याग, योग और साधना का प्रतीक बताते हुए कहा कि गुरु गोरखनाथ जी ने पूरे भारत का भ्रमण किया, सनातन संस्कृति का प्रचार करते हुए ग्रंथों की रचना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हर समाज, हर जाति के महापुरुषों का सम्मान किया जा रहा है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार महापुरुषों के जन्म जयंती उत्सवों को राज्य स्तर पर मना रही है। Sonipat News

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से दी गई 100 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल में से 30 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को वितरित की।

समारोह में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान व खरखौदा से पवन खरखौदा, मेयर सोनीपत राजीव जैन, देवेन्द्र कौशिक, सतीश नांदल, सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, प्रदीप सांगवान, जिला पार्षद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, निशांत छोक्कर, सुमित्रा चौहान, जोगी समाज के राष्टï्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद जोगी, सुरेश जोगी, चरण सिंह जोगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान की जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा की फाइनेंशियल स्टेटमेंट खंगाल रही पुलिस