Silver News: ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर, चांदी के आभूषण पार

Silver News Today
Silver: ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर, चांदी के आभूषण पार

दो अज्ञात व्यक्तियों ने अर्द्धरात्रि में दिया वारदात को अंजाम

हनुमानगढ़। अर्द्धरात्रि को ताला तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में घुसे दो अज्ञात चोरों ने काउंटर में रखे चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। यह घटना पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में ज्वेलर्स की रिपोर्ट के आधार पर टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयासों में जुटी है। Silver News Today

पुलिस के अनुसार वेदप्रकाश (42) पुत्र कृष्णलाल सुनार निवासी वार्ड दस, गांव जाखड़ांवाली तहसील पीलीबंगा हाल गुरूद्वारा के सामने पीरकामड़िया पीएस टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी ज्वेलरी की दुकान गोगामेड़ी मंदिर के सामने ग्राम पीरकामड़िया में स्थित है। 17 मई की मध्यरात्रि करीब 12.50 बजे 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर शटर खोला।

इसके बाद शीशे के गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसे। अन्दर काउंटर का शीशा व ताला तोड़कर काउंटर में रखे लगभग 5 से 6 किलोग्राम चांदी के नए व पुराने आभूषण चोरी कर लिए। तिजोरी का ताला तोड़ने की कोशिश की, जो टूटा नहीं। बाहर का लॉक तोड़ कर तिजोरी को क्षति पहुंचाई। उक्त घटना की रिकॉर्डिंग पड़ोसी रणजीत सिंह की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उपलब्ध है। पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामस्वरूप के सुपुर्द किया है। Silver News Today

Hanumangarh: हथियारों से लैस होकर घुसे खेत में, दस फीट कृषि भूमि पर किया कब्जा