Corona News: कोरोना के नए वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर

Corona News
Corona News: कोरोना के नए वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Corona News: सिंगापुर और हांगकांग में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय देश में अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है और स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। मंत्रालय में कोविड संक्रमण के मामलों से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सरकार सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में चिंता की कोई बात नहीं है।

सूत्रों के अनुसार हांगकांग और सिंगापुर के घटनाक्रमों के मद्देनजर, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपातकालीन चिकित्सा राहत प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में कहा गया है कि भारत में वर्तमान में कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है। आंकडों के अनुसार 19 मई, 2025 तक, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 257 है, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम आंकड़ा है। इनमें से लगभग सभी मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। Corona News

देश में कोविड-19 समेत श्वसन वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के माध्यम से एक मजबूत प्रणाली भी मौजूद है। सूत्रों ने कहा कि सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और सतर्कता और सक्रियता बनी हुई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाने सुनिश्चित किये जा रहे हैं। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ हफ़्तों में सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को उजागर किया गया है। उपलब्ध प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामले ज्यादातर हल्के हैं, असामान्य गंभीरता या मृत्यु दर से जुड़े नहीं हैं। गौरतलब है कि सिंगापुर और हांगकांग में पिछले सप्ताहों में तेजी वृद्धि देखी गयी है। Corona News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार इन परिवारों को हर माह देगी 3 हजार रुपये, जानिये कैसे उठाएं योजना का लाभ