Haryana: बरटा (कैथल) नाबालिग डबल मर्डर मामले में हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

Haryana
Haryana: बरटा (कैथल) नाबालिग डबल मर्डर मामले में हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

Haryana:  कैथल, सच कहूं/कुलदीप नैन । रविवार देर शाम बरटा गांव के दो नाबालिग युवकों की हत्या गांव के ही नाबालिग लड़कों ने आपसी रंजिश में कर दी थी। मामले में पुलिस द्वारा 7 नाबालिगों को निरुद्ध किया कर लिया गया है। वहीं बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी गांव बरटा में मृतक किशोरों के घर शोक प्रकट करने पहुंचे।
मंत्री कृष्ण बेदी ने यहां पहुंचकर परिजनो को सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी को घटना का दुख है, परिजनों से मिलने के लिए उन्हें भेजा है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सीएम की ओर से 2-2 लाख रूपये सांत्वना राशि देने की भी घोषण की। इस दौरान। उन्होंने परिजनो और ग्रामीणों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ताकि गांव में।किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न न हो। Haryana

Weather: हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी, सरसा में पारा@45.6 डिग्री से. पहुँचा

बता दे कि बरटा गांव के 15 वर्षीय प्रिंस व 16 वर्षीय अरमान दोनो की रविवार देर शाम गांव के ही 9 नाबालिग लड़कों ने हत्या कर दी थी। सोमवार सुबह धनौरी ड्रैन के पास प्रिंस व अरमान की डैड बोडी मिली। जिनके सिर व अन्य जगह पर तेजधार हथियारों की चोट के निशान थे। शिकायत के आधार पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले में 7 आरोपी पकड़े जा चुके है। सभी नाबालिगों को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार लड़कियों से छेड़छाड़ को लेकर चार दिन पहले भी आरोपित मृतकों के घर उलहाना देने के लिए गए थे। मृतकों पर आरोप लगाए थे कि वे उनकी बहनों को गली से आते जाते बदतमीजी करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसी बात की रंजिश को लेकर ही दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।  Haryana