कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव ऐरटी में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव में स्थित भारद्वाज दण्डि आश्रम में हवन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के पीठाधीश्वर दण्डि स्वामी ललितानंद तीर्थ के कुशल मार्गदर्शन में पंडित सचिन भारद्वाज व वीशू शर्मा आदि के द्वारा मंत्रोच्चारण करके किया गया। दण्डि स्वामी ललितानंद तीर्थ ने कहा कि जनपद में युवाओं के संघर्ष ने अपना असर दिखाया है। Kairana
जिले में भगवान परशुराम चौंक की स्थापना सर्वसमाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा(सींगरा) ने कहा कि परशुराम सबके भगवान है। भगवान को जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। कोई भी समाज बिना संगठित एवं शिक्षित हुए आगे नहीं बढ़ सकता। कॉन्वेंट स्कूलों की होड़ में युवा पीढ़ी में संस्कारों की बेहताशा कमी आई है। बेहतर भविष्य के लिए प्राचीन शिक्षण प्रणाली को अपनाना होगा। गौरक्षा सभा के जिलाध्यक्ष वीशू शर्मा ने कहा कि अत्याचारियों के विरुद्ध भगवान परशुराम ने फरसा उठाया था।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अखिलेश भारद्वाज के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल भी पुलिस बल के साथ में कलश यात्रा के दौरान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर अंशुल शर्मा, आशु शर्मा, रोहित चौधरी, भाकियू(महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा रामडा, लोकेंद्र शर्मा, एडवोकेट सुमित शर्मा समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। Kairana
यह भी पढ़ें:– यूथ क्लब द्वारा अंबेडकर पार्क में लगाया वाटर कूलर