पुलिस ने बैटरी चोरी की गुत्थी सुलझाई, आरोपी काबू

Sirsa News
Sirsa News: गिरफ्तार किया गया आरोपी।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शहर के ऑटो मार्केट क्षेत्र में खड़े ट्रक की बैटरी चोरी करने के मामले के मामले की गुत्थी को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझाकर आरोपी युवक को बेगू रोड स्थित जगदंबे पेपर मिल सरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अमर सिंह निवासी मोचियां वाली गली रानियां रोड सरसा के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि हरि विष्णु कॉलोनी के सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिन ऑटो मार्केट क्षेत्र में ट्रक खड़ा करके मार्केट से सामान लेने के लिए चला गया था।

थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो ट्रक की बैटरी कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर थाना शहर सरसा में बीते दिन चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कीर्ति नगर पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बेगू रोड स्थित जगदंबे पेपर मिल क्षेत्र से काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रक बैटरी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– विधायक कादियान ने सनपेड़ा में 70 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन