SRH vs KKR IPL 2025 Final: क्लासेन का केकेआर पर कहर, कोलकाता को दी इतिहास की सबसे बड़ी हार

IPL 2025 Final
SRH vs KKR IPL 2025 Final: क्लासेन का केकेआर पर कहर, कोलकाता को दी इतिहास की सबसे बड़ी हार

क्लासेन के 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 105 रन

SRH vs KKR IPL 2025 Final: नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 68वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 110 रनों से बड़ी जीत दर्ज की, जो कोलकाता के इतिहास की सबसे बड़ी हार है। IPL 2025 Final

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 278 रन पर तीन विकेट खोकर विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इस पारी में सबसे अहम भूमिका निभाई हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)  ने, जिन्होंने मात्र 39 गेंदों में नाबाद 105 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। क्लासेन ने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के जड़े।

इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 76 और अभिषेक शर्मा ने 32 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ईशान किशन (29 रन) और अनिकेत वर्मा (12 रन नाबाद) ने उपयोगी योगदान दिया। कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने दो और वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया। IPL 2025 Final

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 18.4 ओवर में 168 रन बनाकर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (9) और सुनील नारायण (31) ने शुरुआत की, पर टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान अजिंक्य रहाणे (15), अंगकृष रघुवंशी (14), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसल जल्दी आउट हो गए। मनीष पांडेय ने 37 रन बनाए, पर वह भी टीम को संभाल नहीं सके।

रमनदीप सिंह (13) और हर्षित राणा (34) ने अंत में संघर्ष किया, पर अंतर बहुत बड़ा था। पूरी टीम 168 रनों पर सिमट गई। हैदराबाद के गेंदबाजों में जयदेव उनादकट, एशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लेकर जीत की नींव रखी। IPL 2025 Final

GT vs CSK IPL 2025: गुजरात टाइटंस को जोर का झटका, हाय जोरों से लगा!