
Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार की रात एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया। हमले के दौरान हुई फायरिंग में नोएडा पुलिस के 25 वर्षीय आरक्षी (कांस्टेबल) सौरभ देशवाल को गोली लग गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। Ghaziabad News
कादिर को उसके घर से हिरासत में ले भी लिया गया था | Ghaziabad News
यह घटना उस समय घटी जब नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाने की पुलिस टीम नाहल गांव निवासी कादिर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। कादिर को उसके घर से हिरासत में ले भी लिया गया था, लेकिन तभी उसके परिजनों और साथियों ने पुलिस पर पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली सिपाही सौरभ के सिर में जा लगी। उन्हें तत्काल यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया, “25 मई की रात मसूरी थाना क्षेत्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। नोएडा से आए पुलिसकर्मी को गोली लगने की सूचना मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया, परंतु वह बच नहीं सका। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के अनुसार, अभियुक्त कादिर की गिरफ्तारी के लिए की गई कार्रवाई के दौरान ही यह हिंसक हमला हुआ। फिलहाल आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad News
Haryana: 30 मिनट सरसा पर पड़े बड़े भारी, तेज आंधी ने मचाई बड़ी तबाही