अब इस दिन खुलेंगे स्कूल | Holiday
पटियाला। पंजाब सरकार ने राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। यह सूचना राज्य के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत बैंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यम से साझा की। Holiday
शिक्षा मंत्री के अनुसार, 2 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस प्रकार विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कुल 29 दिनों का विश्राम प्राप्त होगा। विद्यालय 1 जुलाई 2025 से पुनः नियमित रूप से खुलेंगे और शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। राज्य में लगातार बढ़ते तापमान और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। Holiday
Delhi Mausam Update: एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिन बताए बड़े भारी!