Woman constable Arrested: बठिंडा (सुखजीत मान)। राज्य सतर्कता विभाग (State Vigilance Department) ने आज महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर, जिन्हें लोकप्रिय रूप से “थार वाली कांस्टेबल” कहा जाता है, को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अमनदीप कौर पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार होकर जमानत पर रिहा हो चुकी थीं। Bathinda News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल 2025 को बठिंडा पुलिस द्वारा अमनदीप कौर की वाहन जांच के दौरान 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद किए जाने का दावा किया गया था। उसी दिन उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। हालाँकि, पूछताछ के दौरान कोई विशेष साक्ष्य प्राप्त न होने के कारण उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी।
महंगा निवास स्थान एवं कीमती घड़ियाँ चर्चा का विषय बनी रहीं | Bathinda News
उनकी लक्ज़री गाड़ी (थार), महंगा निवास स्थान एवं कीमती घड़ियाँ चर्चा का विषय बनी रहीं, जिससे आम जनमानस में उनकी संपत्ति की वैधता को लेकर प्रश्न उठने लगे। सोशल मीडिया पर भी उनके विलासी जीवन और संभवतः अवैध स्रोतों से अर्जित संपत्ति की जांच की मांग जोर पकड़ने लगी।
आज विजिलेंस विभाग ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि उनसे उनकी आय और संपत्ति के असंतुलन के विषय में गहन पूछताछ की जाएगी। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया है। Bathinda News
Jyoti Malhotra: पाक की ‘जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म,…