गंदे नाले में उतरकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाई बेजुबान की जान, वीडियो वायरल

Karnal News
गंदे नाले में उतरकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाई बेजुबान की जान, वीडियो वायरल

करनाल ब्लॉक के सेवादारों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

करनाल (सच कहूँ/विजय शर्मा)। हर सुबह की शुरूआत आम होती है, लेकिन कुछ सुबहें ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती हैें ऐसी ही एक मिसाल पेश की करनाल ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने, जब वे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी धाम बरनावा, उतर प्रदेश की ओर जा रहे थे। रास्ते में थोड़ी देर के लिए जब उनका वाहन करनाल-मेरठ रोड पर रुका, तो उन्होंने जो दृश्य देखा, वह किसी भी संवेदनशील दिल को झकझोर देने वाला था। सडक किनारे एक गंदे नाले में एक आवारा पशु गिरा हुआ था। वह अपनी पूरी ताकत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन सभी असफल रही। इस दौरान कई राहगीर उसे देखकर निकल चुके थे तो कुछ रुककर फोटो या वीडियो बना रहे थे, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। Karnal News

सेवादारों ने वाहन से रस्सी निकाली, मंगवाई क्रेन मशीन

ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने तुरंत पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए, पशु को नाले से बाहर निकालने का निर्णय लिया। बेजुबानों की सेवा ही असली सेवा है, इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए करनाल ब्लॉक इन सेवादारों ने बिना देर किए वाहन रस्सी निकाली, क्रेन मशीन मंगवाई। सड़क किनारे खडेÞ रहकर तमाशा देखने की बजाय, इन सेवादारों ने तुरंत नाले में उतर कर रस्सियों की सहायता से पशु को बांधा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर इस बेजुबान जानवर की जिन्दगी बचाने का कार्य किया।

डॉ एमएसजी की प्रेरणा बनी मददगार | Karnal News

इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद हर शख्स के दिलों में करनाल ब्लॉक के इन सेवादारों के प्रति सम्मान था। कोई ताली बजा रहा था तो कोई मोबाइल से वीडियो बनाते हुए इनका हौंसला बढ़ा रहा था। स्थानीय लोगों ने कहा कि बहुत से शख्स यहां से निकले, रुककर देखा भी, लेकिन किसी ने कुछ किया नहीं। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के ये सेवादार वाकई फरिश्ते की तरह आए और एक बेजुबान की जान बचाकर चले गए। वहीं दूसरी ओर इस बारे में डेरा श्रद्धालुओं का कहना था कि इस कार्य के पीछे बड़ी प्रेरणा, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की है, जिनकी शिक्षाएं सिर्फ इंसानों की मदद नहीं, बल्कि हर जीव-जंतु की सेवा करने की सीख देती है। Karnal News

पिछले 13 सालो से कैथल के सेवादार बुझा रहे रेलवे यात्रियों की प्यास