आक्रोशित बाबा श्यामसिंह कॉलोनी के वाशिंदों ने जताया रोष
हनुमानगढ़। सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य जंक्शन शहरवासियों के लिए सुविधा की जगह दुविधा बनकर गया है। शहर की जिस गली में प्रवेश करो, वहां सड़क खुदी हुई मिलेगी। गलियों में आने-जाने का रास्ता बंद है। दुकानदारों के साथ वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इसके चलते शहरवासियों में सीवरेज लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। सोमवार को जंक्शन शहर की पॉश कॉलोनी कही जाने वाली बाबा श्यामसिंह कॉलोनी के वाशिंदों ने सीवरेज लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यस्थल पर एकत्रित होकर रोष प्रकट किया। Hanumangarh News
बाबा श्यामसिंह कॉलोनी, पीरखाना रोड निवासी महेश जसूजा ने कहा कि सीवरेज कंपनी की दादागिरी व मनमानी से पूरा शहर परेशान है। क्योंकि इनके पास कोई प्लानिंग नहीं। नगर परिषद सड़क बनाती है तो सीवरेज कंपनी तोड़ देती है। फिर सड़क बनती है तो फिर किसी बहाने सड़क तोड़ दी जाती है। वर्तमान समय में शहर की अधिकतर सड़कें ऐसी हैं जो तोड़ दी गई हैं और रास्ते बंद हैं। उन्होंने बताया कि बाबा श्यामसिंह कॉलोनी में उनके घर के बाहर करीब दो माह पहले सड़क का निर्माण हुआ था। पहले तो सड़क बनने में करीब छह माह का समय लग गया। सड़क बनी तो अब फिर सीवरेज कंपनी ने सड़क तोड़ दी। उनके घर के बाहर बना भी रैंप तोड़ दिया।
सात दिन में समस्या का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि पूरे शहर के वाशिंदों में सीवरेज कंपनी की कार्यप्रणाली से रोष है। लेकिन प्रशासन की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। अधिकारियों से बात करते हैं तो वे अभद्र व्यवहार करते हैं। कॉलोनी निवासी नरेश कुमार के अनुसार पिछले दो साल से सड़क व सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य से कॉलोनीवासी परेशान हैं। कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद कॉलोनी में जो सड़कें बनाई गई थीं, उन सड़कों को 15-20 दिन बाद सीवरेज के चैंबर जोड़ने के लिए फिर से कंपनी ने सड़कें तोड़ दीं। कॉलोनीवासियों ने पूर्व में अपने खर्चे पर जेसीबी लगवाकर मिट्टी से गड्ढे भरवाए थे। लेकिन अब दोबारा सड़कें तोड़कर फिर गड्ढे कर दिए। गली नम्बर एक, दो, तीन, चार व पांच में यही हाल है।
सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क का भी सही तरीके से निर्माण नहीं होता। भारी वाहन गुजरने से सड़कें दब जाती हैं। नालियों का निर्माण भी लेवल में नहीं किया जा रहा। इससे पानी निकासी बाधित हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि सात दिन में कॉलोनी में सड़कों का निर्माण कर समस्या से निजात दिलाई जाए। अन्यथा कॉलोनीवासियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। Hanumangarh News
”अपराधियों से मिलीभगत की तो नपेंगे पुलिस अधिकारी”