कैराना। कोतवाली पुलिस ने गांव मण्डावर में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस घटना में नामजद दो अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। विगत 27 अप्रैल को क्षेत्र के गांव मण्डावर निवासी हाशिम ने सात लोगो के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौच व जानलेवा हमला करने के आरोप में कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी शामली ने प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच करके आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मामले की विवेचना कर रहे एसआई सतीश प्रकाश ने घटना में नामजद आरोपी आरोपी इसरार निवासी ग्राम मण्डावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस इससे पूर्व घटना में नामजद दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।