कैराना से आगरा हेतु दूसरी बस सेवा हुई शुरू

Kairana News
Kairana News: कैराना से आगरा हेतु दूसरी बस सेवा हुई शुरू

निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के प्रयास से शुरू हुई बस सेवा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana to Agra Bus: परिवहन विभाग ने कैराना से आगरा के लिए दूसरी बस सेवा शुरू की है। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के प्रयास से बस सेवा शुरू हुई है। विगत वर्ष-2024 में लोकसभा चुनाव से पूर्व मेरठ डिपो के द्वारा कैराना से आगरा व लखनऊ हेतु बसों का ट्रायल शुरू किया गया था। इन बसों ने कैराना से प्रस्थान तो किया, परंतु वापिस लौटकर नहीं आई। Kairana News

निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन द्वारा इन बसों को पुनः चलाने का अनुरोध किया गया। विभाग की ओर से जवाब आया कि 15 दिन ट्रायल किया गया, लेकिन यात्री न मिलने की वजह से बस सेवा बंद की गई है। काफी प्रयास के बावजूद भी बस सेवा शुरू नही हो पाई। इसके पश्चात, 12 दिसंबर 2024 को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने मेरठ पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात की तथा सभी समस्याओं से अवगत कराया।  प्रयागराज में महाकुंभ स्नान शुरू होने के चलते बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के द्वारा बस सेवा शुरू कराने के लिए लगातार प्रयास जारी रहे। Kairana News

परिणामस्वरूप, मेरठ डिपो के द्वारा कैराना से आगरा हेतु पुनः नियमित व्यवस्थित बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस सुबह प्रतिदिन 11:00 बजे कैराना रोड़वेज बस स्टेशन से प्रस्थान करके शामली, मेरठ, अलीगढ़ होते हुए शाम साढ़े आठ बजे आगरा पहुंचेगी। उधर, आगरा से सुबह पांच बजे चलकर इसी रुट से दोपहर एक बजे कैराना पहुंचेगी। वहीं, कैराना से लखनऊ हेतु शुरू की गई बस सेवा भी अगले सप्ताह से नियमित और व्यवस्थित रूप से चलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: जानिये, हरियाणा के इस गांव से रावण का क्या था रिश्ता, क्यों खाली कराया जा रहा है गांव!