निर्माण के लिए अवैध रूप से भरी गई नींव को उखाड़ | Jind News
जुलाना (सच कहूँ/कर्मबीर)। Julana News: कस्बे में अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलाया गया। मंगलवार को जिला नगर नियोजन अधिकारी अंजू भारी पुलिस बल और जेसीबी लेकर जुलाना के अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंची। जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर को ड्यूटी मजिस्ट्रैट बनाया गया था। प्रशासन ने जींद रोहतक मार्ग पर संकट मोचन पेट्रोल पंप के सामने निर्माण के लिए भरी गई नींव को उखाड़ दिया। उसके बाद प्रशासन अमले के साथ ब्राहमणवास गांव के पास बने रॉयल गार्डन में पहुंचा और कुछ ही घंटों में रॉयल गार्डन को गिरा दिया।
जुलाना के ब्राहमणवास गांव के पास लगभग दो साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से रॉयल गार्डन बनाया गया था। निर्माण के दौरान सीएलयू नहीं ली गई तो जिला नगर नियोजन विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी दिया गया। इसके बावजूद निर्माण कार्य किया गया तो मंगलवार को जिला नगर नियोजन अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दो घंटे में करोड़ों रुपए की लागत से बने रॉयल गार्डन को गिरा दिया। Jind News
जिला नगर नियोजन विभाग द्वारा बार बार अवैध निर्माण ना करने के लिए नोटिस दिए गए लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। ड्यूटी मजिस्ट्रैट की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराया गया है।
– अंजू, जिला नगर नियोजन अधिकारी जींद।
यह भी पढ़ें:– फर्जी सीए बनकर खाता खुलवाया फिर फर्जीवाड़े के लिए बेच दिया