पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की कार्रवाई | Panchkula News
पिंजौर (सच कहूँ न्यूज)। Pinjore News: सोमवार की देर रात पिंजौर की विश्वकर्मा कॉलोनी में दर्जनभर अज्ञात युवाओं ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हाथों में तलवार लहराते हुए घरों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद कॉलोनी में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि 11 से 12 लड़कों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और घरों के दरवाजे, खिड़कियां, गमले, बाइक, वॉशिंग मशीन और घर सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिंजौर पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया। तोड़फोड़, र्इंटों, पत्थर घरों में बरसाए गए। Panchkula News
इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। जिनमें एक बुजुर्ग भी शामिल है एक का जबड़ा बुरी तरह से डैमेज हो चुका है। दोनों घायलों को पंचकूला सेक्टर 6 सामान्य अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है की घटना के बाद सारे आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस सारे घटनाक्रम की सीसीटीवी कैमरों को खंगालने मे जुटी हुई है। सतविंदर सिंह राणा ने बताया कि रात के वक्त 11 से 12 लड़कों ने हाथों में तलवार लहराते हुए जिनके हाथों में डंडे, पत्थर, खाली कांच की बोतलें थी, आते ही घर के मेन गेट तोड़ दिए, और अंदर घुसकर खिड़की, दरवाजों के शीशे, गमले, वाशिंग मशीन, तीन बाइक की तोडफोड़ कर दी। Panchkula News
सतविंद्र सिंह राणा ने बताया कि उसका इतना काम था कि किसी की लड़ाई-झगड़े को छुड़वाने के लिए बीच में आया था। उनके घर में भी दरवाजे खिड़कियां तोड़ दिए अंदर शराब की खाली बोतल बरसाई गई, और डंडों तलवारों से घर का सामान तोड़ दिया। मामले मे पुलिस ने कई घरों में जाकर फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल कुछ नहीं लगा है। पुलिस जांच जारी थी।
यह भी पढ़ें:– Haryana CET News: सीईटी ग्रुप-सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित