कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Crime: मोहल्ला पीरजादगान निवासी एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा के एक छात्र पर उसके दो पुत्रों के साथ में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान निवासी शकील अहमद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसके दो पुत्र नुफैल व आमिर नगर के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित एक विद्यालय में क्रमशः कक्षा-10 व 11 के छात्र है।
इसी विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र नशा करता है और उसके पुत्रों से पैसों की मांग करता है। आरोप है कि पैसे न देने पर आरोपी युवक उसके पुत्रों के साथ में मारपीट करता है। आरोप है कि विगत 23 मई को आरोपी ने उसके दोनों पुत्रों के साथ में मारपीट की तथा बदमाशों के साथ मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से बच्चे डरे-सहमे हुए है। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana Crime
यह भी पढ़ें:– Monkey Attack: सोनीपत के स्कूल में बंदर का हमला, नौ छात्रों के हाथ पैर पर काटा