RBSE Board Result: राजस्थान सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित श्रीगंगानगर में महात्मा गांधी स्कूल की भूमिका खत्री प्रथम

Sri Ganganagar
Sri Ganganagar: राजस्थान सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित श्रीगंगानगर में महात्मा गांधी स्कूल की भूमिका खत्री प्रथम

हनुमानगढ़ में 94.33, चुरू में 93.38, बीकानेर में 92.92 श्रीगंगानगर में 92.14 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

श्रीगंगानगर (लखजीत सिंह/सच कहूँ)। Sri Ganganagar: राजस्थान सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम बोर्ड कार्यालय में घोषित कर दिया गया। बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही लाखों बच्चें खुशी से नाच उठे। बीकानेर संभाग में हनुमागढ़ ने परीक्षा परिणाम में अग्रणी रहते हुए बाजी मारी। संभाग में प्रतिशत के हिसाब से बात की जाएं तो परीक्षा परिणाम में हनुमानगढ़ 94.33, चुरू 93.38, बीकानेर 92.92 और श्रीगंगानगर ने 92.14 प्रतिशत हासिल किए।

श्रीगंगानगर में महात्मा गांधी स्कूल की भूमिका खत्री प्रथम रही। श्रीकरणपुर के महात्मा गांधी राजकीय सैकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा भूमिका खत्री पुत्री अनिल कुमार खत्री ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भूमिका ने गणित व विज्ञान में 100, हिंदी व पंजाबी में 99 अंक हासिल किए।

हनुमानगढ़ जिला | Sri Ganganagar

हनुमानगढ़ जिले में कुल 26586 परीक्षार्थी 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें 13570 छात्र एवं 13016 छात्राएं थीं। पंजीकृत में से 13141 छात्रों एवं 12794 छात्राओं यानि कुल 25935 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 6356 छात्र प्रथम श्रेणी, 4839 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 964 छात्र तृतीय श्रेणी और 59 छात्र पास हुए। कुल 12218 छात्र पास हुए। पास हुए छात्रों का प्रतिशत 92.98 रहा। इसी प्रकार 8270 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 3471 छात्राएं द्वितीय श्रेणी जबकि 465 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुर्इं। इसके अलावा 40 छात्राएं बिना किसी श्रेणी से पास हुई।

यानि कुल 12246 छात्राएं पास हुई। परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत 95.72 रहा। जिले में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 14626 रही। जबकि 8310 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। तृतीय श्रेणी से 1429 छात्र-छात्राएं पास हुए। बिना श्रेणी के कुल 99 छात्र-छात्राएं पास हुए। जिले में कुल 24464 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानि पास होने वाले छात्र-छात्राओं का कुल प्रतिशत 94.33 रहा।

चूरू जिला | Sri Ganganagar

बीकानेर जिले में कुल 38838 परीक्षार्थी 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें 20452 छात्र एवं 18386 छात्राएं थीं। पंजीकृत में से 19980 छात्रों एवं 18118 छात्राओं यानि कुल 38098 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 9690 छात्र प्रथम श्रेणी, 7110 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 1706 छात्र तृतीय श्रेणी और 1 छात्र बिना किसी श्रेणी से पास हुआ। कुल 18507 छात्र पास हुए। पास हुए छात्रों का प्रतिशत 92.63 रहा। इसी प्रकार 10587 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 5547 छात्राएं द्वितीय श्रेणी जबकि 934 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुई। यानि कुल 17068 छात्राएं पास हुई।

परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत 94.20 रहा। जिले में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 20277 रही। जबकि 12657 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। तृतीय श्रेणी से 2640 छात्र-छात्राएं पास हुए। बिना श्रेणी के कुल 1 विद्यार्थी पास हुआ। जिले में कुल 35575 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानि पास होने वाले छात्र-छात्राओं का कुल प्रतिशत 93.38 रहा।

बीकानेर जिला

बीकानेर जिले में कुल 42951 परीक्षार्थी 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें 22511 छात्र एवं 20440 छात्राएं थीं। पंजीकृत में से 21992 छात्रों एवं 20200 छात्राओं यानि कुल 42192 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 10922 छात्र प्रथम श्रेणी, 7553 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 1880 छात्र तृतीय श्रेणी और 4 छात्र बिना किसी श्रेणी से पास हुए। कुल 20359 छात्र पास हुए। पास हुए छात्रों का प्रतिशत 92.57 रहा। इसी प्रकार 11424 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 6348 छात्राएं द्वितीय श्रेणी जबकि 1073 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुई। Sri Ganganagar

इसके अलावा 1 छात्रा बिना किसी श्रेणी से पास हुई। यानि कुल 18846 छात्राएं पास हुर्इं। परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्राओं का प्रतिशत 93.30 रहा। जिले में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 22346 रही। जबकि 13901 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। तृतीय श्रेणी से 2953 छात्र-छात्राएं पास हुए। बिना श्रेणी के कुल 5 छात्र-छात्राएं पास हुए। जिले में कुल 39205 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानि पास होने वाले छात्र-छात्राओं का कुल प्रतिशत 92.92 रहा।

श्रीगंगानगर जिला

श्रीगंगानगर जिला का सैकेंडरी परीक्षा परिणाम प्रतिशत 92.14 रहा है। जिला में इस बार प्रथम स्थान पर 12261 विद्यार्थी, द्वितीय स्थान पर 8759 व तृतीय स्थान पर 1617 विद्यार्थी रहे जबकि 57 विद्यार्थी पास हुए। अगर छात्र व छात्राओं के आपसी प्रतिस्पर्धा की बात करें तो छात्राएं एक प्रतिशत की बढोतरी हासिल कर लड़कों से आगे निकल गई। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम के आधार पर देंखे तो छात्राओं का प्रतिशत 92.99 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 91.31 रहा।

जिला भर में 6984 छात्राओं ने प्रथम 3856 छात्राओं ने द्वितीय व 499 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी हासिल की। जिला भर में 5277 छात्रों ने प्रथम 4903 छात्रों ने द्वितीय व 1118 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की। सैकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 25333 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया जिसमें छात्र 12812 छात्राएंं 12521 शामिल रहे। इनमें से कुल 24629 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। Sri Ganganagar

यह भी पढ़ें:– Coronavirus News: ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टरों को कोरोना