क्रैडफिन ने 100 रु. में दो लोगों को बनाया इलैक्ट्रिक स्कूटी का मालिक

Abohar News
Abohar News: क्रैडफिन ने 100 रु. में दो लोगों को बनाया इलैक्ट्रिक स्कूटी का मालिक

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: क्रैडफिन कंपनी की तरफ से अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई ईवी बोर्डिंग पास योजना ने दो लोगों को मात्र 100 रूपए में ई-बाईक का मालिक बना दिया। कंपनी के पंजाब स्टेट हैड लखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ता को मात्र 100 रूपए में एक लक्की कूपन दिया जाता है और प्रत्येक माह निकलने वाले लक्की ड्रा में पहला पुरस्कार लीथियम बैटरी वाली इलैक्ट्रिक स्कूटी है। इसके अलावा जोय कंपनी की ईवी की खरीद पर आकर्षक छूट के ईनाम भी इस योजना के तहत दिए जाते है।

उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के 2 विजेता बठिंडा की मंजू कौर व अबोहर के अनमोल खन्ना को उनकी स्कूटियो की चाबियां सौंपी गई। इस दौरान डिप्टी एरिया सेल्स मैनेजर निर्मल बिश्नोई ने बताया कि अबोहर ब्रांच में विजिट करके यह कूपन खरीदे जा सकते हैं। इस अवसर पर स्टेट मार्किटिंग हैड विपन शर्मा, रमन दीप सिंह कुलैक्शन मैनेजर, पंकज सिंह, प्रवीन कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Monkey Attack: सोनीपत के स्कूल में बंदर का हमला, नौ छात्रों के हाथ पैर पर काटा